टीवी शो में जिया खान की बहन का खुलासा- साजिद खान ने कहा था टॉप उतारो…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कुछ कलाकार रहे हैं जिनपर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगा है. इसमें से एक नाम फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का भी है. साजिद खान पर. साल 2018 में इंडस्ट्री की कुछ महिलाओं द्वारा सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया गया था. अब एक बार फिर से उन पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगा है.

इस बार उनपर ये आरोप लेट एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाया है. उनके मुताबिक साजिद खान ने जिया को सेक्शुअल हैरेस किया था. पिछले हफ्ते बीबीसी पर … पर एक टीवी प्रोग्राम जारी किया गया जो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर आधारित है. इसे सिर्फ युनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज के दूसरे ए… एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर निशाना साधा है.

जिया की बहन करिश्मा ने कहा कि- रिहर्सल का समय था. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. उसी समय साजिद ने जिया से टॉप और ब्रा उतारने को कहा था. उसे नहीं समझ में आया था कि क्या करना है. उसने कहा था कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है और ये सब हो रहा है. वो घर आई और रोने लगी

बता दें कि ये किस्सा हाउसफुल फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. डेथ इन बॉलीवुड से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रही हैं कि- मैं इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं. अगर मैं शो छोड़ूंगी तो मुझे धमकी दी जाएगी और मेरा नाम बदनाम करने की कोशिश की जाएगी. अगर मैं फिल्म में बनी रहती हूं तो मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया जाएगा. हर तरफ से वो फंस ही रही थी इसलिए उसने फिल्म में काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *