नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया झेरिया साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज रींवा परिक्षेत्र झेरिया साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और उन्हें निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज और देश का विकास करने अपील की। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आबादी के हिसाब से अनुसूचित जाति को 13, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27, अनुसूचित जनजाति को 32, और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी 10, आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस तरह छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत आरक्षण देने वाला हिन्दुस्तान में पहला राज्य बन गया है। इससे प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के साथ-साथ दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।
डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम में साहू समाज भवन परिसर में शेड निर्माण और शौचालय निर्माण के लिए 6 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त रींवा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 65 लाख रूपए नल जल योजना के लिए स्वीकृत करने की घोषणा की। डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में साहू समाज संगठित और मजबूत हैं। साहू समाज विकास करेगा तो अन्य समाज भी उनका अनुकरण कर आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी समाज विकास की ओर अग्रसर हैं। श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी जैसे योजना के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. डहरिया ने समाज के विकास के लिए सभी समाज को साथ लेकर चलने की पदाधिकारियों से अपील की उन्होंने माता कर्मा, राजिम भक्तिन माता, दानवीर भामाशाह के पदचिन्हों पर चलकर समाज और प्रदेश को आगे बढ़ाने समाज से अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती ममता साहू, सरिता साहू, डॉ. पंचराम साहू, द्वारिका साहू, शकुंतला साहू, श्री प्रेम लाल साहू, जोधा राम साहू, राजेंद्र साहू नारायण साहू, डॉ. परसराम साहू, श्री ईश्वर साहू, देवनाथ साहू, दिनेश ठाकुर, रेखा राज पात्रे, दिलीप कुर्रे सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *