पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है. प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि भाजपा तो नक्सलियों से भी खतरनाक है. ममता ने कहा है कि मैं कुछ दिनों से देख रही हूं कि कुछ लोगों को हमारी बैठक में गड़बड़ी पैदा करने के लिए भाजपा द्वारा भेजा जा रहा है. अब मैं भी कुछ लोगों को भाजपा, सीपीएम की बैठकों में भेजूंगी.
पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एक दलित परिवार ने कहा कि हमने उन्हें (उनके घर पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं) को अपनी पैसे से खाना खिलाया है, हम राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं? मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि जब भी आप ऐसा कुछ देखते हैं, तो उन्हें पैसे दे दें, वो गरीब हैं, उनके खर्च का भुगतान कर दें और अगर कोई आपको वोट देने के लिए पैसे देता है, तो पैसे भी ले लें.
वहीं खबर मिली है कि मेदिनापुर में टीएमसी से भाजपा मे आए सुवेंदु अधिकारी की रैली से पहले भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं.