दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में गीदम शहर से लगे माध्यमिक शाला बोरपदर में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है, स्कूल के शौचालय में ये कंकाल मिला है। कंकाल के पैरों में पायल देख पुलिस इसे महिला होने का अनुमान लगा रही है। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों ने इस कंकाल को देख पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल बरामद कर लिया है। बरामद कंकाल को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है, पुलिस की माने तो फोरेंसिक जांच के बाद ही ये पता लग सकेगा कि ये कंकाल किस महिला का है, गीदम इलाके में बीते कुछ महीनों में दर्ज हुए गुमशुदगी मामलों के फाईलों की पड़ताल की जा रही है।