मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस सेक्स रैकेट पर छापामार कर देहव्यापार के दलदल में फंसी 8 मॉडल मुक्त कराई गईं है. पुलिस ने लोगों को अरेस्ट किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने होटल में मंगलवार को छापेमारी की. यह होटल पश्चिमी उपनगर में जुहू बीच के पास स्थित है
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मुंबई के एक होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने वहां से आठ मॉडलों को मुक्त कराया है. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अफसर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने होटल में मंगलवार को छापेमारी की. यह होटल पश्चिमी उपनगर में जुहू बीच के निकट है.
मुंबई पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आठ मॉडलों को वहां से मुक्त कराया, जिन्हें वेश्वावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा था. पुलिस ने मॉडलों को इस काले धंधे में धकेलने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.