महिलाओं के लिए खुशखबरी: सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे,

यूपी पुलिस अब उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे लगवायेगी. इसके लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में 200 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं, जहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि अगर कोई महिला परेशान है और उसको कोई लड़का तंग कर रहा है या पीछा कर रहा है तो लड़की के चेहरे के हाव-भाव पढ़कर यह कैमरा खुद 112 को मैसेज भेजेगा, जिसके बाद तत्काल पुलिस कार्रवाई करेगी.

फिलहाल यह कैमरे प्रयोग के तौर पर लखनऊ में लगवाए जा रहे हैं. इस बारे में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कवायद शुरू कर दी है. यह अपनी तरह का पहला प्रयोग होगा, जिसमें महिलाओं को चेहरे के हाव भाव देख कर पहचाना जाएगा कि उन्हें कोई दिक्कत है. अगर यह शुरुआती प्रयोग सफल रहा तो आगे भी कई और जगहों और जिलों में ऐसे कैमरे लगवाए जा सकते हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी से मुलाकात कर राज्य में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि रेखा शर्मा ने 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच यूपी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में जानकारी हासिल की.

महिला आयोग ने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और उनके साथ महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों एवं लंबित शिकायतों को लेकर चर्चा की. बयान में कहा गया है कि रेखा ने उन लंबित मुद्दों का उल्लेख किया जिनके बारे में पुलिस से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. आयोग के मुताबिक, डीजीपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के मुद्दों को लेकर संवेदनशील बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयास किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *