रायपुर। अब छत्तीसगढ़ का गोल्ड दुनिया भर में लोगों की जुबान पर अपने स्वाद का जादू छोड़ेगा। इसकी शुरूआत न्यूजीलैंड़ से होने हो रही है। जी हां, छत्तीसगढ़ में बना श्री बजरंग अलॉइज लिमिटेड के गोल्ड की फ्रोजन फूड की पूरी रेंज अब अपने इसी नाम और पहचान के साथ न्यूजीलैंड के बाजार में पहुंचने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पहले कंसाइन्मेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।