卐 जय महाकाल 卐
प्रिय पाठको,
रत्नों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम जानेंगे राहु के प्रिय रत्न गोमेद के बारे में
राहु एक दैत्य ग्रह है राहु के द्वारा ही व्यक्ति के जीवन में अचानक होने वाली घटनाएं घटती है राहु से ग्रस्त व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है राहु भूत प्रेत ऊपरी बाधा नजर दोष सभी प्रकार के बुरे कर्म तथा नशा से संबंधित चीजों का कारक ग्रह माना गया है, राहु के द्वारा ही व्यक्ति के कार्य में अचानक से बाधा उत्पन्न होने का कारण माना गया है।
व्यक्ति के जीवन में राहु का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल माना गया है राहु एक ऐसा ग्रह हैं जो कुंडली में पापक ग्रह की श्रेणी में होता है राहु की दशा महादशा व्यक्ति के जीवन में बहुत ही उतार-चढ़ाव देने वाली मानी गई है राहु के द्वारा ही राजदंड घटना दुर्घटना जेल योग कोर्ट कचहरी से संबंधित कार्य आदि सभी परेशानियां मिलती है राहु किसी व्यक्ति के भाग्य को अचानक से रोक देता है कोई भी कार्य किसी भी व्यक्ति के द्वारा जब चरम सीमा में पहुंच जाता है और उसे लगता है कि अब मेरा काम होने वाला है कल मुझे उसकी संपूर्ण प्राप्ति हो जाएगी उसी समय राहु उस कार्य को ब्रेक कर देता है तथा व्यक्ति के लिए समझ पाना मुश्किल हो जाता है की सारी चीजें होने के बाद भी काम मेरा क्यों रुक गया।
राहु राजनीति का कारक ग्रह भी माना गया है जब तक राहु कुंडली में बलवान नहीं होगा राजनीति में सफलता मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है कुटिल बुद्धि का कारक ग्रह राहु को ही माना गया है राजनीति में उपस्थित सारे दांव पेच राहु के द्वारा ही संभव है तमाम प्रकार के दांव पेज जोकि राजनीतिक उन्नति के लिए आवश्यक है वह राहु से ही आता है किसी भी जातक की कुंडली में यदि राहु दसवें भाव से संबंध बना लेता है तो उसे राजनीति में लेकर जरूर आता है इतना ही नहीं राहु के लिए तो ऐसा भी माना जाता है की जिसका राहु 10 में दुनिया उसके वश में अर्थात जिस जातक की कुंडली में राहु दशम भाव मैं शुभ होकर बैठा होगा उसे बहुत ऊंचाई तक लेकर जाता है।
अब मैं आपको यह बताना चाहूंगा की राहु का जो रत्न जिसे हम गोमेद के नाम से जानते हैं हमारे लिए पहनना कितना उचित होगा सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि जब भी हम किसी ग्रह रत्न पहनते हैं प्राचीन चीजों का कारक है उसमें वृद्धि हो जाती है अब यहां पर हम यह जानेंगे की राहू झूठ फरेब धोखा नशा शराब सट्टा जुआ चोरी सभी प्रकार के बुरे कर्म राहु से ही प्राप्त होते हैं अगर हम राहु का रत्न गोमेद धारण करते हैं तो व्यक्ति के जीवन में इन सारी चीजों की बढ़ोतरी होनी मानी गई है किंतु कुंडली में राहु की स्थिति राशि स्थिति दृष्टि भाव आदि की गणना के आधार पर शुभ अशुभ स्थिति के बारे में गणना की जाती है
कुछ विद्वान ऐसा मानते हैं कि राहु का रत्न धारण करने से राहु के दुष्परिणामों में कमी आ जाती है पर मैं अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर तथा उन विशिष्ट विद्वानों के ज्ञान के आधार पर बताना चाहूंगा की राहु का रत्न गोमेद धारण करने से राहु के प्रभाव में वृद्धि हो जाती है अगर आपको राहु शुभ फल देने वाला है तो उसकी शुद्धता बढ़ जाएगी और अशुभ फल देने वाला है तो उसकी अशुभता बढ़ जाएगी राहु का रत्न गोमेद पहनने से उसके परिणाम बदल नहीं जाते हैं।
राहु का रत्न जो व्यक्ति राजनीति में है वह धारण कर सकते हैं तथा इस प्रकार के व्यक्ति जिन्हें राहु की चीजों से संबंधित कार्य करना पड़ता हो जैसे शराब का ठेका लेना और भी कई कार्य जो सरकार के द्वारा ठेके के रूप में प्राप्त होते हैं उन्हें राहु का रत्न पहनने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है इसके साथ ही साथ कुंडली में जब राहु योगकारक स्थिति में आता है तो भी ऐसे व्यक्तियों को राहु का रत्न गोमेद धारण करना चाहिए कुंडली में खराब राहु का रत्न धारण करने से बचना चाहिए शुभ एवं बलवान राहु का ही रत्न हमें धारण करने से लाभकारी रहता है।
राहु ग्रह को छप्पर फाड़ के देने वाला ग्रह भी माना गया है राहु ही व्यक्ति को अचानक से ऊपर सिर पर ले जाता है उस व्यक्ति को एहसास भी नहीं होता है कि मैं कहां आ गया कैसे आ गया यह राहु के द्वारा संभव हो पाता है और कई बार जो व्यक्ति उच्च पद पर बैठा हुआ रहता है वह अचानक से एकदम से नीचे आ जाता है यह भी ग्रहो के कारण संभव होता है राहु व्यक्ति के जीवन में बहुत ही तरक्की भी देता है बस यह समझना जरूरी है की राहु किस व्यक्ति की कुंडली में योगकारक है।
वह पाठकों से इतना ही कहना चाहूंगा कि, जब भी राहु का रत्न गोमेद धारण करें तो किसी योग्य ज्योतिषी से संपर्क करने के बाद ही धारण करें किसी भी व्यक्ति के द्वारा बिना सही जानकारी के राहु का रत्न धारण करने से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अतः आप जब भी गोमेद धारण करें तो योग्य ज्योतिषी से अपनी कुंडली अवश्य दिखा लेवे। केवल रत्नों से संबंधित जानकारी आप मुझसे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
Astro Raju chhabra(devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286