रायपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने आज जगदलपुर के विश्राम भवन में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में अतिवर्षा एवं बाढ़ से हुई क्षति तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मुआवजा राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी ली और संपूर्ण भुगतान की कार्यवाही दो दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनक्षति, मकान क्षति, पशु क्षति, फसल नुकसान आदि का सर्वेक्षण कर अब तक 1 करोड़ 36 लाख रुपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। अब तक 1 करोड़ 7 लाख रुपए का मुआवजा भुगतान भी किया जा चुका है। बाढ़ के दौरान यहां के 23 राहत शिविरों में 617 लोगों को रखा गया था। बाढ़ से 1643 लोग प्रभावित हुए थे। इसके साथ ही 3 पुलिया और 54 सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके मरम्मत के लिए लगभग 16 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक राशि की आवश्यकता बताई गई।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मसाहती राजस्व ग्रामों के सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले के 21 मसाहती ग्रामों में 19 ग्रामों का सर्वेक्षण कर लिया गया है। मंत्री ने डायवर्सन की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए शासन द्वारा लिये गये निर्णयों के अनुसार इसका लाभ लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के भीतर राजस्व विभाग की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। विगत समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन के संदर्भ में विशेष समीक्षा किए जाने के की बात कही। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।