रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के पोर्टल मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यह पोर्टल धीमी गति से कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.सी. देव सेनापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पंाच दिनांे या मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने तक अतिआवश्यक सर्टिफिकेट संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा मैन्युअल बनाये जा सकते हैं। हालाकि पोर्टल के सुचारू संचालन शुरू होने पर ऑनलाईन पंजीयन करवाया जाना आवश्यक होगा।
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर धीमी गति से कार्य को देखते हुये 08 सितम्बर से मेंटेनेेंस कार्य किया जा रहा है। सात सितम्बर को 5 हजार 444 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके बाद पोर्टल की गति धीमी होने के कारण प्राप्त आवेदनों की संख्या में कमी आई है। प्राप्त आवेदनों में से अधिकांश आवेदन का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आम नागरिकों को ऑनलाईन सुविधा का लाभ उठाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विगत तीन दिनों में लगभग तीन हजार ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
सम्पूर्ण राज्य में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत कुल 175 लोक सेवा केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केन्द्रों द्वारा विगत तीन दिनों में लगभग तीन हजार ऑनलाईन आवेदन प्रोसेस किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल हेतु नई दिल्ली से आईटी विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ चिप्स, एनआईसी की टीम भी लगातार पोर्टल पर कार्य कर रही है ताकि जल्द से जल्द ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सामान्य रूप से कार्य प्रारंभ किया जा सके