रायपुर, 28 जनवरी 2021
मनरेगा के तहत भू-जल संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा है। जशपुर जिले में 3181 डबरी, 1168 कुआं का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार 414 नवीन तालाब निर्माण एवं 251 तालाब गहरीकरण के अलावा नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत् गली प्लग 867, ब्रश हुड 1511, बोल्डर चेक 930, गेबियन 78 कार्यो का निर्माण पूर्ण किया गया है। इन कार्यों के पूर्ण होने से 6 हजार 356 हेक्टेयर अतिरिक्त रकबे में सिंचाई सुविधा मिली है। साथ ही क्षेत्र में जल संरक्षण, संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।
जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक काम देने के लिए कार्य स्वीकृत किया जा रहा है। गांवों में डबरी निर्माण, कुआं निर्माण, तालाब गहरीकरण, मेढ़बंधान, नरवाबंधान, भूमि समतलीकरण के कार्य स्वीकृति किये जा रहें और उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में लगभग 52 हजार ग्रामीणजनों को मनरेगा के तहत् रोजगार दिया गया है। जिले में एक लाख मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य है।