वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है जिसका हर प्यार करने वाले व्यक्ति को इंतेजार रहता है. लोग इन दिन का पूरे साल इंतेजार करते हैं. यह पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करने वाला दिन होता है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल आदि देकर करते हैं. वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले दिनों को भी लोग काफी उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2021 Full List) पूरे एक हफ्ते का होता या प्रेमिका के साथ प्यार के इस हफ्ते को यादगार बना सकें.
वैलेंटाइन वीक आने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में आज हम आपको है जिसमें हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. दुनिया भर के प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वो अपने प्रेमीइस दौरान पड़ने वाले सभी दिनों के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपके लिए रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) की डेट्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. ऐसे में अगर आपको भी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप वैलेंटाइन वीक 2021 पीडीएफ कैलेंडर डाउनलोड (Valentine Week 2021 Calendar In PDF) कर सकते हैं. आइए देखते हैं वैलेंटाइन वीक के महत्वपूर्ण दिन और उनकी डेट्स-
रोज़ डे- 7 फरवरी- रविवार
प्रपोज डे- 8 फरवरी- सोमवार
चॉकलेट डे- 9 फरवरी- मंगलवार
टैडी डे- 10 फरवरी- बुधवार
प्रॉमिस डे- 11 फरवरी- गुरुवार
हग डे- 12 फरवरी- शुक्रवार
किस डे- 13 फरवरी- शनिवार
वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी- रविवार