पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को……

बस्तर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्थारथ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि बस्तर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के एक लाख 25 हजार 934 बच्चों को पोलियों दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में स्वीकृत बूथ 504 टीम की संख्या 1007 सुपरवाईजर, 101 टीकाकरण की 2015 मोबाईल टीम 08 ट्रांजिस्ट टीम 30 है। जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 71 बुथ स्थापित की गई है, एवं इस बार बाजार, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईंट भत्ता भवन निर्माण घुमन्तु बसाहटो, बस स्टैण्ड एवं रेल्ये स्टेशन में मोबाईल टीम आने-जाने वाले बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *