नई दिल्लीः इजरायली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर बम धमाका हो गया, जिसके बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है। धमाका एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ है, गनीमत की बात यह रही की किसी भी तरह जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं इजरायली दूतावास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। एनआईए की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर तथ्यों की जांच कर रही है। वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की है।
उन्होंने इजरायल के विदेश मंत्री को सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात कर घटना की जानकारी ली है।
मौके पर स्पेशल सेल की टीम मौजूद है। सुरक्षा कारणों से इलाके को चारो ओर से घेर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शाम करीब पौने 6 बजे फोन पर ब्लास्ट की खबर मिली। ये बम ब्लास्ट है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये लो इंटेंसिटी का बम था। इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है।
– गुलदस्ते में रखा गया था IED
वहीं, बताया जा रहा है कि ये IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस) था जिसे ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है। अक्सर नक्सल इलाकों में होने वाले धमाकों में IED का इस्तेमाल नक्सली करते हैं। हालांकि ये जानकारी प्राथमिक है और इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। ब्लास्ट के पास मौके से एक बोतल मिली है जिसमें कोई संदिग्ध केमिकल मिला है। इसकी जांच की जा रही है।