एक साल में 4 बच्चों को जन्म देकर महिला ने सबको चौकाया

किसी भी औरत के लिए मां बनना इस दुनिया का सबसे सुखद अहसास है. अमेरिका में एक महिला के साथ ऐसी दुर्लभ घटना घटी जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल ये महिला जुड़वां बच्चों को जन्म देने के कुछ ही महीनों बाद दोबारा प्रेग्नेंट हो गयी. आमतौर पर एक इंसान के बच्चे को जन्म लेने में 9 महीने का समय लगता है. ऐसे में कोई भी महिला 9 महीने से कम के अंतर पर दोबारा प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है. यही वजह है कि जो भी इस लेडी के 6 महीने में दोबारा प्रेग्नेंट होने के बारे में सुन रहा है वो शॉक हो जा रहा है.

फ्लोरिडा में रहने वाली एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन एक साल में दो बार प्रेगनेंट हो गई. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दोनों बार उन्होंने एक साथ दो-दो जुड़वा (twins) बच्चों को जन्म दिया. इस तरह महिला ने एक साल में 4 बच्चों को जन्म दिया. एलेक्सजैंड्रिआ ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उन्हें दो बार इनाम मिल गया हो. पहले दिसंबर में जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद वोलिस्टन मई में दोबारा प्रेग्नेंट हो गई थीं. तभी डॉक्टर ने कह दिया था कि इस बार भी जुड़वां बच्चे होने की संभावना है.

डॉक्टरों को कहना है कि यह एक दुर्लभ मामला है. वहीं इस महिला के बारे में जिस किसी को भी पता चल रहा है वे हैरत में पड़ जा रहे हैं. कुदरत के इस करिश्मे से सभी हैरान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *