नई दिल्ली: इजराइली दूतावास के सामने हुए धमाके के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के 63 एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धमाके के बाद से ही दिल्ली, मुंबई, जम्मू और लखनऊ में समते कई शहरों चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं धमाके के बाद अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है और माना जा रहा है कि शाह आज खुफिया एजेंसियों के साथ फिर से बैठक सकते हैं।
अब्दुल कलाम रोड पर जहां ब्लास्ट हुआ है, वहां से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर बीटिंग रिट्रीट चल रही थी, जिसमें राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। जिस जगह धमाका हुआ, वो बेहद हाई सिक्योरिटी ज़ोन है। इस इलाके में कई स्तर की सुरक्षा व्यस्था होती है। ऐसा माना जाता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
धमाके वाली जगह से संसद की दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है।
राष्ट्रपति भवन भी 3 ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
वहीं प्रधानमंत्री आवास की दूरी यहां से 4 किलोमीटर है।
ब्लास्ट का टाइमिंग को लेकर यह बात सामने आ रही है कि इस दिन भारत और इज़रायल अपने राजनयिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह मना रहे थे, तब इसको अंजाम दिया गया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर पूरी डिटेल ली है।
फिलहाल जांच जारी है, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये धमाका कैसे हुआ। ब्लास्ट वाली इस साजिश के पीछे किसका हाथ है।