रायपुर: पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को जिताने के लिए पहुंच रहे हर गली हर घर पश्चिम विधानसभा में विकास उपाध्याय ने सरोना ,चंदनडीह एवं विभिन्न वार्ड व में दौरा कर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में किया प्रचार एवं अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की किये अपील ,घर की महिलाएं भी निकल कर कांग्रेस का कर रही समर्थन आज छत्तीसगढ़ का हर युवा कांग्रेस के साथ है राहुल गांधी के साथ है आज युवाओं को अपने भविष्य की तलाश है युवाओं को लगता है कि, लगता ही नहीं पूरा भरोसा है कि उनके सपनों को उनके भविष्य को साकार कोई कर सकता है तो रोजगार कोई दे सकता है तो शिक्षा का अधिकार कोई दे सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है राहुल गांधी कर सकते हैं जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए ,रोजगार के लिए,गरीबों के लिए न्याय की घोषणा की है जो वादे किए हैं वह वादे अवश्य पूर्ण करेंगी क्योंकि कांग्रेसी एक ऐसी सरकार है जो सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है आज कांग्रेस के कारण ही ,भारत की युवाओं के कारण ही भारत की गिनती एक शक्तिशाली और विकासशील देशों में गिनती होती है कांग्रेस ने हर पल सभी के बारे में सोचते हुए भारत को एक शक्तिशाली एवं संपन्न देश बनाया है बीजेपी के राज में इन 5 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था (इकोनामिक ग्रोथ) गड़बड़ा गई है भारत का जीडीपी 8.2 से घटकर आज 6:00 पर आ चुका है और यह सब हुआ है बीजेपी के कारण बीजेपी के जिस की मुखिया के पढ़ाई के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं जो भारत के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देना तो दूर ,जो रोजगार में है उन्हें भी बेरोजगार करने का काम कर रहे हैं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज पश्चिम विधानसभा में सरोना ,चंदनडीह एवं विभिन्न वार्डों में दौरा कर जनसंपर्क कर रैली निकालकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में प्रचार किया विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस के रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे आप हम सबके बीच के एक साधारण परिवार से है जिन्होंने पार्षद रहते हुए, महापौर रहते हुए रायपुर की जनता के लिए कई निर्णय ,लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया, महिलाओं को सशक्त बनाया, जिससे वे खुद आज अपने परिवार का एवं अपना पालन पोषण बड़े आराम से कर रही है रायपुर के महापौर एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने ही सर्वप्रथम महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किया आज एक नहीं एक से अधिक महिलाएं ई रिक्शा चला कर अपना पालन पोषण ,अपने परिवार का पालन पोषण बड़े ही आराम से कर रही है ।रायपुर सिटी को स्मार्ट सिटी का दर्जा हमारी युवा प्रत्याशी भाई प्रमोद दुबे के कारण ही प्राप्त हुआ है प्रमोद दुबे एक सहज योग एवं सरल व्यक्तित्व के धनी है जो सहजी आप और हम सब के बीच आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं जबकि इसके पूर्व बीजेपी के सात बार के सांसद जो हमेशा लापता रहते हैं उन्हें आज तक ना किसी ने देखा है ना किसी ने ढूंढा है क्योंकि वह मिलते ही नहीं है तो ढूंढगे कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं के लिए घोषणा की है कि वे 31 मार्च 2020 अर्थात 1 साल में 22 लाख नौकरियां देंगे कुल मिलाकर 1साल में 22 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देगे अगर इसके लिए आप और हम सबको मिलकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाना है एवं हमारे रायपुर के कांग्रेस के युवा लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को अधिक मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजना है जिससे जिस तरह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आपने मजबूत तरीके से बनाई है उसी तरह दिल्ली में भी हमारी सरकार बनेगी तो राहुल गांधी जिन्होंने जो घोषणा की है पूर्ण घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे यह राहुल गांधी का ही निर्णय था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ हुआ एवं 15000 सरकारी शिक्षाकर्मियों की भर्ती निकाली गई विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज घर की आम महिलाये बिजली बिल हुआ आधा को लेकर बिजली बिल हाथ मे लेकर काँग्रेस के प्रचार में निकली आज पश्चिम विधानसभा की सरोना,चंदनडीह एवं विभिन्न वार्डों में बैठक लेकर जनसंपर्क कर लोगों को संकल्प दिलाकर प्रमोद दुबे को अधिक मतों से विजय बनाने की अपील किये आज के इस कार्यक्रम में वार्ड के पदाधिकारी एवं आम जनता, महिला ,युवा वर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए।
काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को जिताने के लिए विधायक विकास उपाध्याय पहुच रहे हर गली हर घर
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/04/vikas.jpg)