पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को दिया 50 लाख रूपए का कार्य
रायपुर, 30 जनवरी 2021
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनेक कदम उठाएं जा रहे हैं। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए ई-पंजीयन किया जा रहा है। पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को 20 लाख रूपए से 50 लाख रूपए तक का कार्य दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगारों से ई-पंजीयन कराने की पहल शुरू की है। जिसके तहत् अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार तथा सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगारों को एक साल में 50 लाख रूपए तक का कार्य आबंटित किए जाने का प्रावधान है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी कड़ी में कवर्धा जिला प्रशासन द्वारा भी बेरोजगारों को रोजगार देने निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिकारियों ने बताया कि ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् बेरोजगार युवाओं का विकासखण्डवार पंजीयन किया जाएगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं। ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् 20 लाख रूपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय कवर्धा द्वारा आमंत्रित की जाएगी। ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र), हायर सेकेण्डी (अनुसूचित क्षेत्र) उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (स्व-प्रमाणित), तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (स्व-प्रमाणित), पेन नंबर (स्व-प्रमाणित), जी.एस.टी. नंबर (स्व-प्रमाणित), घोषणा पत्र, दो फोटोग्राफ्स और बैंक स्टेटमेंट (बैंक एकाउण्ट डिटेल) की जरूरत होती है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग कवर्धा के लिए इच्छुक बेरोजगार 25 फरवरी तक कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक ई-पंजीयन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।