गणेश उत्सव पर झांकियो को देखने के लिए उमड़ी भीड़ गाजे- बाजे के साथ विदा हुए गौरी पुत्र गणेश

सरायपाली : अचंल के पंचायत पैकिन में विभिन्न पंडालो में विराजित गणेश प्रतिमाओ का 11 दिनों तक भगवान गणेश की विधी विधान पूर्वक पूजा- अर्चना के बाद गुरुवार को शुभ मुहूर्त में पंडित सब्यसाची मिश्रा के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना के साथ हवन करते के बाद धूमधाम से विर्सजन किया गया! भक्तो ने पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाओ को विर्सजन के दौरान जमकर गुलाल उडाया एंव गणपति बाप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ,, जा के जयकारा लगाते हुए!

झाकिया निकाली गई

बस स्टैड पैकिन के जय माता दी प्रांगण से गणेश जी की प्रतिमा की झांकी को बाजार चौक खीर चौक, नीम चौक रामजी मंदिर चौक होते हुए लेझी तालाब तक, दुलदुली बाजा के धुन में निकाली गई जिसमें भक्तो ने विसर्जन के दौरान नए-पुराने गीतो पर युवकों की टोलिया रंग- गुलाल उडा़ते हुए जमकर थिरक रही थी!
इस दौरान रिमझीम बारिश होने से भक्तो में उमग और उत्साह और बढ़कर दिखा और जमकर बाजे के साथ थिरकने लगे और बारिश का भी आनंद लिया तो ग्रामिणो ने स्वयं भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए बारिश की फुहारो की बौछार करके इंद्रदेव लेने आए हैं बोलकर काफी खुश दिखाई दिए।

गणेशोत्सव देखने के लिए अंतिम दिनों में भीड़ दिखाई दी. वहीं छोटी मुर्तियों का गणेश विसर्जन भी जगह-जगह शुरू हो गया है. यह सिलसिला आगामी दो दिनों तक विसर्जन का सिलसिला जारी रहेगा.

गांव में जगह-जगह एवं लोग अपने घरों पर गणेश की प्रतिमा विराजित कर पूजन अर्चन करने में जुटे हुए हैं.

कुछ वर्षों से जय माता दी प्रांगण का गणेश झांकियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
इस वर्ष विसर्जन के पर्वत की झांकी, में गणेश प्रतिमा को विराजित किया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया था

वहीं गौटियापारा एंव रामजी मंदिर चौक की गणेश भगवान को पूरी तरह से झालर से सजाया गया था
गांव के युवाए जो गांव से बहार रहते हैं गणेश विसर्जन के दौरान रायपुर रायगढ़ से सामिल होने पहुचे गांव जिसमें अशोक पंडा, नितीन भोई, लिंगराज दास, हरिमोहन तिवारी ने काफी उत्साह के साथ गांव के सामाजिक कार्य में आगे आकर सहयोग करते हैं ये युवाओं के लिए प्रेरणात्मक साबित हो रहा हैं

गांव में भक्तो की स्वागत के लिए ग्राम की सरपंच पुजानिलेश तिवारी के द्वारा भक्तो को चाय एंव बिस्किट देकर पूरे गांव में सुख समृध्दि के लिए गणेश जी पुजा कर अर्चना कर मनोकामना करते हुए गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारा लगाया गया!

जयमाता दी प्रांगण में विजय अग्रवाल के द्वारा सभी भक्तो के लिए भंडारा का प्रबंध किया गया था जिसमें विसर्जन में आए हुए सभी भक्तो ने प्रसाद लिया
प्रतिमा विसर्जन की झांकी को सफल बनाने में गांव के विरष्ट रामकुमार तिवारी एंव संजीत दास के नेतृत्व में निकाली गई ।

इस दौरान जयमातादी प्रांगण से विजय अग्रवाल ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि निलेश तिवारी, अशोक पंडा, लिंगराज दास नितीन भोई, अरुणी पटेल, प्रमोद तिवारी ,प्रतीक दास , नयन दास , अनिल तिवारी ,भुपेन्द्र तिवारी मोहन मिश्रा, समीर दुबे, विनय दुबे, मोनू अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, ब्रजकिशोर दास, शेषदेव दास, अवसर राजा, दयानिधि भोई, टीनू जयसवाल, जोगेश्वर बहेरा, कमल भोई, सुकाल मुंडा, योगेश यादव, सुरेन्द्र बरिहा,भोजराज,भोई, सुरेन्द्र भोई, विशीकेसन राणा, देवेश साहू एवं ग्रामवासी मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *