वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई बड़े ऐलान किये. इस साल कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे (Rail Budget 2021) को दिया गया है. इस साल के बजट में रेल यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा पर पूरा ध्यान देने के साथ ही देश के तमाम रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा रेलवे में प्राइवेट निवेश बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुरक्षा पर भी पूरा जोर दिया गया है.
इसके साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई मेट्रो के लिए 63 हजार करोड़ और और पश्चिम बंगाल प्रोजेक्ट के लिए 25,000 करोड़ रुपये की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि ‘भारतीय रेलवे पास 2030 के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना है.’ टियर 2 और 3 शहरों और शहरों में निजी हवाई अड्डों का निजीकरण भी किया जाना है.’