सरायपाली : श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के दिशा निर्देश व श्रीमान. एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.9.19 को मुखबीर जरिए सूचना मिली कि ओड़ियापारा आहूजा टेंट हाउस किराया भंडार में अवैध रूप से तास पत्ती से रुपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहें हैं कि सूचना तस्दीक पर रवाना होकर घटना स्थल पहुच कर रेड कार्यवाही किया जहा 1. श्याम यादव पिता केजुराम यादव उम्र 28 साल सरायपाली 2. गोलू उर्फ हर्ष गंभीर उम्र 26 साल सरायपाली 3. गोपाल नायक पिता मोहन सिंह नायक उम्र 44 साल बसना 4. भावेश सलूजा पिता मदन लाल सलूजा उम्र 38 साल सरायपाली 5. नेहरुलाल पटेल पिता धनेस्वर पटेल उम्र 35 साल बसना 6. पुनीत राम पटेल पिता सुग्रीवर पटेल उम्र 43 साल सरायपाली 7. गिरजा पटेल पिता कुलेस्वर पटेल उम्र 39 साल सारंगढ़ 8. पद्मलोचन पटेल पिता गणेशराम पटेल उम्र 38 साल सारगढ़ 9. देवप्रसाद पटेल पिता मोहन लाल पटेल उम्र 55 साल सारंगढ़ 10. सुरेश निषाद पिता श्यामलाल निषाद उम्र 34 साल सरायपाली 11. नित्यानंद चौधरी पिता गंगा प्रशाद चौधरी उम्र 40 साल बसना 12. बलवीरसिंह आहूजा पिता खजान सिंह आहूजा उम्र 52 साल सरायपाली 13. दिनेश दीप पिता दुशबो दीप उम्र30 साल सरायपाली को 52 पत्ति तास से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े जिनके कब्जे से 53230 रुपये नगदी एवं 52 पत्ति तास जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया । उपरोक्त कारवाही में थाना प्रभारी प्रदीप मिंज, उनि. लक्ष्मीनारायण साव, सउनि विजय मिश्रा, राजेन्द्र भोई, आरक्षक भूपेश प्रधान, दिनेश राव, सैनिक ईशवर राणा शिव शंकर साहू का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट – हरिमोहन तिवारी