महाराष्ट्र मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, बच्चों को पोलियो के बजाय पिला दिया सैनिटाइजर और फिर शरीर में…

यवतमाल: महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. राज्य के घाटानजी के कापसी-कोपारी गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो की खुराक के बजाय हैंड सैनिटाइजर पिला दिया गया. यह घटना रविवार को हुई. 1 से 5 साल उम्र के 2,000 से ज्यादा बच्चे अपने माता-पिता के साथ सुबह शुरू किए गए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे.

अधिकारियों के अनुसार, कुछ बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स के बजाय सैनिटाइजर पिलाया गया, जिसके बाद कई बच्चों के बदन में ऐंठन होने और उल्टी होने लगी. इससे माता-पिता और वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों में खलबली मच गई. सभी बच्चों को इलाज के लिए वसंतराव नाइक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया.

वसंतराव नाइक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ. मिलिंद कांबले ने आईएएनएस को बताया, “सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है. उन्हें लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. उनकी स्थिति के आधार पर हम उन्हें मंगलवार शाम को छुट्टी देने पर विचार करेंगे.”

यवतमाल कलेक्टर एम देवेंद्र सिंह ने रविवार रात अस्पताल का दौरा किया और बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. बाद में उन्होंने जिला परिषद के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल को महाराष्ट्र के कापसी-कोपारी गांव का दौरा करने और घटना की जांच करने का आदेश दिया.

बता दें कि पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 31 जनवरी को मनाया जाता है और बीते शनिवार को राष्ट्रपति ने 2021-22 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस बार ‘‘ देश को पोलियोमुक्त बनाए रखने के भारत सरकार के अभियान के तहत पांच साल के कम उम्र के करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इस देशव्यापी अभियान में करीब 24 लाख स्वंयसेवक, 1.5 लाख सुपरवाइजर और कई नागरिक संगठन, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और रोटरी आदि सहयोग करेंगे.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *