दोस्त , दोस्त की पत्नी को लेकर हुआ फरार….और फिर

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर दोस्त की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगा है. साथ ही शिकायत के अनुसार वह उसकी बेटी पर भी बुरी नजर डाल रहा था. इस मामले को लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर इलाके का यह मामला है. थाने में की गई शिकायत के अनुसार पहले आरोपी दोस्त की पत्नी को भगा ले गया. इसके बाद उसने चौथी में पढ़ने वाली बच्ची को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की. आरोपी का नाम रंजीत कुमार है जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है.

इस बीच बच्ची का मेडिकल टेस्ट आदि करा लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस महिला थाने में दर्ज कराया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. महिला थाने की इंचार्ज का कहना है कि जल्द वह गिरफ्त में होगा.

इस बीच बच्ची का मेडिकल टेस्ट आदि करा लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस महिला थाने में दर्ज कराया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. महिला थाने की इंचार्ज का कहना है कि जल्द वह गिरफ्त में होगा.

आश्चर्य की बात है कि दोनों ने साथ में ही शिक्षा ग्रहण की है. और विभाग में ही साथ में ही अप्लाई किया था. इसबीच उसने दोस्ती की पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी होने लगा. इसके बाद पिछले साल सितंबर से ही वह अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग रह रही थी. वहीं पर आरोपी का भी आनाजाना था. पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. आरोप है कि इस दौरान उसकी बेटी के साथ बुरी हरकत करने की कोशिश आरोपी ने की थी. शिकायत के अनुसार आरोपित उससे साथ जबरदस्ती कर रहा था. इसी दौरान वह किसी तरह खुद को मुक्त कराकर वहां से भागी. रोते हुए वह अपने पिता के घर पहुंची और पूरी घटना बताई. इसी के बाद वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंच गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *