छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बजट का समर्थन करते हुए बजट को आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप बताया। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए का है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बजट का समर्थन करते हुए बजट को आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप बताया है। वहीं कांग्रेस ने बजट पर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुयमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- बजट बहुत ही निराशाजनक है, अब तक जितने भी बजट पास हुए हैं उन सबसे ज्यादा जीडीपी में गिरावट देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा- 70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया है उसे बेचने वाले हैं, देश को निजी हाथों में बेचने की तैयारी की जा रही है, मध्यम वर्गीय परिवार और कृषि पर आधारित लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। खेती अब महंगी हो जाएगी आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- ‘आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला है। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बाद आये बजट 2021-22 से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश के विकास को और अधिक गति मिलेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए इस बजट से अनुमान 94,452 करोड़ की तुलना में 2021-22 में 2,23,846 करोड़ आवंटित करने की घोषणा की है। पीएम मोदी किसानों की आय दोगुना करने के लिये संकल्पबद्ध हैं। मोदी सरकार ने यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि किसानों के खातों में दी है। किसानों के कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है। दाल, गेंहू,धान समेत अन्य फसलों की MSP बढ़ाई गई है।’