रायपुर : कबड्डी ग्रामीणों का प्रिय खेल: मंत्री डॉ.डहरिया : नगरीय प्रशासन मंत्री कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल

रायपुर, 2 फरवरी 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम  गुमा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए। ग्राम गुमा में कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के दौरान मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा कि कबड्डी ग्रामीणों का प्रिय खेल है। यह खेल गांव-गांव में आयोजित होता है। गांव में इसे खेलने वाले और देखने वाले बहुत ज्यादा संख्या में होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार हार-जीत लगा रहता है। इसलिए इस खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इससे शारीरिक विकास के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। गांव में इस तरह का आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने में भी महत्वपूर्ण साबित होता है। छत्तीसगढ़ की सरकार भी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है और खेल मैदानों को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने आयोजकों को दस हजार रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया। इस दौरान खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत, पिंटू कुर्रे, कोमल साहू, सरपंच दिनेश कोसरिया, मानसिंग कोसरिया, उपसरपंच हीरालाल साहू, शत्रुहन साहू, हेमलाल साहू, पंचगण, टेमन साहू बुथ अध्यक्ष गुमा,रामदयाल वर्मा, जोहन साहू, शीतल साहू, आयोजक समिति टेनेश्वर ध्रुव, दिलेश्वर साहू, रवि साहू, महेंद्र साहू,सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *