रायपुर : खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत होती रहती है: मंत्री डॉ डहरिया

आरंग में स्व.श्री आशाराम डहरिया स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नगरीय प्रशासन मंत्री हुए शामिल

रायपुर, 2 फरवरी 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग में फैंस क्लब द्वारा आयोजित स्व.श्री आशाराम डहरिया स्मृति तीन दिवसीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आरंग क्षेत्र में इस तरह के खेल आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर खिलाड़ी अपने जिला, राज्य और देश को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि आरंग क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मंच मिलने पर इस क्षेत्र के खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाते हैं। विगत तीन दशक से इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होना खुशी की बात है। ऐसे आयोजन से क्षेत्र में खेल का माहौल बनता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और हार-जीत पर निराश नहीं होने की अपील की।

मंत्री डॉ डहरिया ने खिलाड़ियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री ने इनडोर स्टेडियम में सिंथेटिक कोर्ट लगाने का आदेश अधिकारियों को दिया। फाइनल मैच में दुर्ग के वरुण और आयुष की जोड़ी ने जगदलपुर के कृष और सलमान की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में हराकर विजेता बने। मंत्री डॉ.  डहरिया ने विजेता खिलाड़ियों को 31,000 रुपए नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता रहे जगदलपुर के कृष और सलमान को 21,000 रुपए नगद व ट्राफी दिया गया। जर्वे के प्रतीक-आर्य की जोड़ी ने महासमुंद के उदय-राजा की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें 11,000 रुपए नगद और ट्राफी प्रदान किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, पार्षद शरद गुप्ता, समीर गोरी,राममोहन लोधी,पार्षद प्रतिनिधि खिलावन निषाद, सूरज सोनकर, सजल चन्द्राकर, विनय अग्रवाल, ओमेश चतुर्वेदानी, मोना चन्द्राकर, सुमीत अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, मनीष चंद्राकर, बिट्टू खान, सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *