बंगाल में चुनाव की तैयारियां जोरों पर, विवाह समारोह में ममता बनर्जी ने किया डांस

Mamata Banerjee Dance Video Viral: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) की तैयारियां जोरों पर हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. सभी पार्टियां चुनाव के लिए जी जान से जुटी हुई हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है, वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिश पहली बार वहां सरकार बनाने की है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता से जुड़ने के लिए भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान डांस करते नजर आ रही हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का यह वीडियो अलीपुरद्वार जिले का है, जहां वह फलकटा में एक सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. ममता ने विवाह समारोह में आदिवासी महिलाओं के साथ डांस किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने वाले 450 जोड़ों को उपहार भी भेंट किए.

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, ममता ने इस क्षेत्र में कम से कम 1,800 चाय बागान श्रमिकों को पेटेंट दस्तावेज सौंपे. दस्तावेज ‘च सुंदरी’ परियोजना के तहत दिए गए, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. ममता ने कहा कि, ‘हर बार लोकसभा चुनाव से पहले, BJP झूठे वादे करती है और कहती है कि वे चाय बागानों को फिर से खोलेंगे, लेकिन हम उनके जैसे नहीं हैं. हमने इस क्षेत्र में अब तक 9 चाय बागान खोले हैं और आगे भी कोशिश कर रहे हैं.’

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस वादों को निभाने में विश्वास करती है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने उत्तर बंगाल से सीटें जीतने के बाद स्थानीय लोगों के लिए कुछ नहीं किया. ‘उत्तर बंगाल में कोई प्रगति नहीं हुई है, क्योंकि भाजपा के सांसद इन सीटों से जीते हैं.’ सीएम ने यह भी घोषणा की कि उत्तर बंगाल क्षेत्र में जल्द ही फलकटा नगर निगम में एक जनजाति सलाहकार परिषद की स्थापना की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *