Chhattisgarh Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के 11 वर्षीय एक बच्चे को 10वीं कक्षा की बोर्ड (Class 10 Board Exam) परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
राज्य के जन संपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा पांच के छात्र लिवजोत सिंह अरोड़ा को उसकी ‘आईक्यू’ रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की गई है.
अधिकारी ने कहा, ‘राज्य में संभवतः यह पहला मामला है जब 12 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, लिवजोत सिंह (Livjot Singh) ने बोर्ड को आवेदन सौंपा था कि वह सत्र 2020-21 के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देना चाहता है. इसमें बताया गया कि दुर्ग जिला अस्पताल में बच्चे के आईक्यू की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसका आईक्यू 16 साल के लड़के के बराबर है.