रायपुर : वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने प्राकृतिक दुर्घटना में चार मृतकों के परिजनों को ऑनलाईन चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की

रायपुर, 03 फरवरी 2021

वन और परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से कवर्धा जिले अंतर्गत प्राकृतिक दुर्घटना (आर.बी.सी. 6-4) के तहत चार लोगों के मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ऑनलाईन चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की। परिजनों ने दुःख की इस घड़ी में मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की विशेष पहल और राज्य सरकार की तत्परता से शीघ्र राहत राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कवर्धा जिले के विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम सोनपुरी (रानी) के 8 वर्षीय श्री भूपेश पिता श्री रामप्रसाद का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था। इसी प्रकार सहसपुर-लोहारा अंतर्गत ग्राम मजगांव निवासी 58 वर्षीय श्री फिरत पटेल का सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। कवर्धा तहसील के ही ग्राम धमकी निवासी 55 वर्षीय श्री संतोष यादव का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था और कवर्धा तहसील के ही अंतर्गत ग्राम अमलीडीह निवासी एक वर्ष आयु के श्री टाकेश्वर पिता बोधी पटेल का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने उनके परिजनों को आज ऑनलाईन चार-चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *