गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने इस खास मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया. यह समारोह साल भर चलेगा. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे. सरकार ने चौरी चौरा कांड के शहीदों के स्मारक स्थल और संग्राहलय का पुनरूद्धार किया है. वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
जिला प्रशासन वीडियो अपलोड के माध्यम से वन्दे मातरम गीत की पहली पंक्ति को एक साथ गाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले के अपर जिला अधिकारी वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया, हम बुधवार को दोपहर तक 50 हजार वीडियो अपलोड कर चुके हैं और उम्मीद है कि यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा, जिसमें राष्ट्र गीत वन्दे मातरम की पहली पंक्ति है. हमें उम्मीद है कि हमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिलेगा. यह वीडियो बृहस्पतिवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.’
जिला प्रशासन ने मुंडेरा नज़र नगर पंचायत का नाम बदलकर चौरी चौरा नगर पंचायत करने का प्रस्ताव पहले ही सरकार को भेज दिया है और उम्मीद है कि शताब्दी समारोह के दौरान मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं. इतिहास बताता है कि चार फरवरी को स्थानीय लोग चौरी-चौरा कस्बे में, महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे तभी स्थानीय पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गई, इससे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश भड़क गया. तब पुलिस वाले थाने में छिप गए, लेकिन लोगों ने बाहर से कुंडी लगाकर थाने में आग लगा दी. इस घटना में 22 पुलिसकर्मी मारे गए. घटना की प्रतिक्रिया में, अहिंसा के पैरोकार महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया.
— देश की तरक्की में हमारा किसान भी रहा है किसान आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए पिछले 6 सालों में अनेक प्रोग्राम किए गए हैं. कोरोना के समय हमारा देश मजबूती से आगे बढ़ा और किसानों ने रिकार्ड पैदा करके दिखाया गया है. मंडी किसानों के फायदा का बाजार बने, इसके लिए 1 हजार और मंडियों को इनाम से जोड़ा जाएगा. ये सारे फैसले हमारे किसान को आत्मनिर्भर बनाएंगे. कृषि को और मजबूत बनाएंगे.
— पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में बजट का इतना ही मतलब हो गया था, किसके नाम पर क्या घोषणा कर दी गई. बजट को वोट बैंक का लेखा जोखा बना दिया था पहली सरकार ने बजट को वो घोषणा पत्र बना दिया था जो पूरी नहीं होती थी अब देश ने सोच और अप्रोच बदल दी है. आज कोरोना से लड़ने में पूरी दुनिया में देश की तारीफ हो रही है अनेक देश हमारे कोरोना टीकाकरण से सीख रहे हैं.
— पीएम मोदी ने कहा, सामूहिकता की जिस शक्ति ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा था, वही शक्ति भारत को दुनिया में बड़ा बनाएगी. आप याद कीजिये कोरोना काल में भारत ने दुनिया के 150 देशों को जरूरी दवा भेजी और अपने नागरिकों को विदेश से लाए और विदेशी नागरिकों को विदेश भेजा. कोरोना काल में जो चुनौतियां आईं, ये बजट उनको भी चुनौती दे रहा है. बड़े बड़े लोग कह रहे थे इस बजट में सरकार कर बढ़ाएगी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.
पीएम मोदी ने कहा, ये दुर्भाग्य है चौरी चौरा शहीदों की जितनी चर्चा होनी थी, नहीं हो पाई. इन शहीदों को इतिहास के पन्नों में जरूर जगह नहीं दी गई हो लेकिन यहां के शहीदों का खून यहां की मिट्टी में जरूर मिला हुआ है. वो सब मां भारती की वीर संतान थे. आजादी की ऐसी शायद ही कोई घटना होगी जिसमें 19 स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर लटकाया गया हो.
— पीएम मोदी ने कहा, चौरी चौरा की पवित्र धरती को मैं प्रणाम करता हूं. इस कार्यक्रम में अलग अलग स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भी मौजूद हैं उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले जो हुआ वह केवल जेल जलाने का मसला नहीं था. यह आजादी के लिए उठाया गया एक नया कदम था.