वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) एक ऐसा समय है जिसका सभी का इंतेजार रहता है. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने को लेकर कपल्स के बीच काफी उत्साह होता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है जो कि 14 फरवरी तक चलता है. इस पूरे वीक में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज़ डे (Rose Day Shayari in Hindi) मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए रोज़ डे (Rose Day Par Shayari) की खुशी में कुछ खास शायरी लेकर आए हैं. जो यकीनन आपको काफी पसंद आएंगे. इन शायरी को आप अपने प्यार करने वालों के भेज सकते हैं. आइए पढ़ते हैं रोज़ डे की खास शायरी (Rose Day Ki khas Shayari)
फूल ही फूल याद आते हैं
आप जब जब भी मुस्कुराते हैं
खुदा की कसम हम आपको बहुत चाहते हैं
तिरे लबों को मिली है शगुफ़्तगी गुल की
हमारी आँख के हिस्से में झरने आए हैं
रोज डे पर हम आपके लिए दिलों का गुल लाये हैं
फूल खिले हैं लिखा हुआ है तोड़ो मत
और मचल कर जी कहता है छोड़ो मत
मेरी जान रोज डे है
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
रोज डे पर हम अपना दिल आपके क़दमों में रखते हैं
लोग कांटों से बच के चलते हैं
मैंने फूलों से जख्म खाए हैं
हम ने कांटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं
मेरी मोहब्बतें जब शुमार करना
तो साज़िशें भी मुझे तुम शुमार करना
मेरे हिस्से की अज़िय्यतें भी शुमार करना