लॉकडाउन के बाद 136 में से सिर्फ 76 ट्रेनें ही चालू, 500 बसें अब भी जाम, सिर्फ विमानों को ही पंख

रायपुर : कोरोना लॉकडाउन के बाद अब पूरा देश अनलॉक हो चुका है, लेकिन आम लोगों के परिवहन के लिए बंद हुए सारे इंतजाम अब तक पटरी पर नहीं आ सके हैं। मार्च में लॉकडाउन वाले दिन तक राजधानी के स्टेशन से 24 घंटे में 136 यात्री ट्रेनें गुजर रही थीं। अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक केवल 76 ही शुरू हो सकी हैं, वह भी स्पेशल के नाम पर। अभी केवल 76 ही चल रही हैं। बसों का हाल भी बुरा है। मध्यम-लंबी दूरी समेत अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत बसें ही शुरू हुई हैं लेकिन वह भी खाली चल रही हैं। केवल एयरपोर्ट गी गुलजार है क्योंकि लाॅकडाउन तक यहां 28 फ्लाइट चल रही थीं, जिनमें से 25 शुरू कर दी गई हैं और इसी माह पूरी फ्लाइट फिर चालू हो जाएंगी।

अनलॉक-1 के साथ बसों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू करने की छूट दी गई, लेकिन लॉकडाउन को दस माह से ज्यादा होने के बावजूद अब तक बसों का परिचालन 60 प्रतिशत ही शुरू हो सका है। आस-पास के शहरों के लिए लोग बसों में सफर करना ही पसंद नहीं कर रहे हैं। निजी वाहनों का उपयोग बढ़ गया है। रायपुर जगदलपुर में ट्रेन रुट न होने के बावजूद 100 में 60 बसें ही चल रही हैं। रायपुर से सराईपाली के लिए हर सुबह 6 बजे से हर 10 मिनट में एक बस छूटती थी।

80 गाड़ियों में अभी केवल 40 चल रही है। बलौदाबाजार के लिए हर दो मिनट में एक बस चलती थी। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 144 गाड़ियां चलती थीं अभी 60 बसें ही चल रही हैं। बिलासपुर के लिए हर पंद्रह मिनट में बस मिल जाती थी। अभी आधे से एक घंटे के बीच केवल 25 बसें ही चल रही हैं। दुर्ग-भिलाई-नांदगांव के लिए भी एक सौ चालीस बसों उपलब्ध थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *