आधार कार्ड (Aadhar Card) से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. महाराष्ट्र के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट (RC) को आधार कार्ड (Aadhar News) से जोड़ने की वजह से क्षेत्रीय यातायात कार्यालयों (RTO) में भीड़ कम होगी और लोग एजेंटों के जाल में फंसने से भी बचेंगे.
यातायात आयुक्त अविनाश दकाने ने बताया कि केंद्र सरकार ने आधार कार्ड (Aadhar Card Latest News) से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट को जोड़ने के संबंध में मसौदा अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार आधार से लिंक करने के संबंध में पहले ही मसौदा अधिसूचना जारी कर चुकी है. जैसे ही यह होगा और वाहन एवं सारथी प्रणाली आधार कार्ड से जुड़ने लगेंगे, वैसे ही आरटीओ कार्यालयों में भीड़ कम होकर मौजूदा समय की अपेक्षा सिर्फ 20 फीसदी तक रह जाएगी.’
यातायात आयुक्त ने बताया कि इन बदलावों के बाद कुछ लोग ही ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए आरटीओ कार्यालय आएंगे. अधिकारियों ने बताया कि इससे वाहन लाइसेंस संबंधी धोखाधड़ी भी कम होगी. दकाने ने बताया कि मौजूदा समय में राज्य भर के 50 आरटीओ में रोजाना करीब 1.50 लाख लोग आते हैं. आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जुड़ने के बाद यह संख्या 40,000 से नीचे हो जाएगी और लोग एजेंटों के जाल में भी नहीं फसेंगे.