रायपुर। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स अब ज्यादा शराब पीने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने अपने विभागों से ऐसे अफसरों और कर्मचारियों की सूची मांगी है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल सभी बटालियन के कमांडेंट से शराब पीने वालों की सूची मांगी गई है। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आर्म्ड फोर्स के डीआईजी ने सभी कमांडेंट, एसटीएफ के एसपी, जंगलवार फेयर कॉलेज के कमांडेंट और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से बहुत ज्यादा शराब पीने वाले या शराब पीने के आदी जवानों की जानकारी मंगाई है।
हालांकि सामान्य तौर पर सेना या पुलिस के अफसर-जवान थोड़ी मात्रा में शराब पीते हैं। उन्हें कैंटीन से सब्सिडी में शराब भी दी जाती है। यह मुहिम उन जवानों या अफसरों के लिए है, जो ज्यादा ही पीते हैं या जिन्हें लत हो गई है।