पीलीभीत (यूपी): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 16 साल की एक लड़की को रेप (Rape) की कोशिश के बाद छत से फेंक दिया गया. आरोप लड़की के 2 पड़ोसियों पर है. आरोप है कि दोनों रेप की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान लड़की के पिता छत पर पहुँच गए. पिता को देखते ही आरोपियों ने लड़की को छत से फेंक दिया. लड़की के पिता ने जहानाबाद इलाके में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने कहा कि परिवार ने आरोप लगाया है कि जैसे ही उन्होंने लड़की के पिता को घर में आते देखा, उन्होंने लड़की को छत से धक्का दे दिया. लड़की को कई फ्रैक्चर हुए हैं और आंतरिक चोटें आईं हैं. एसएचओ हरीश वर्धन सिंह ने कहा, “अरविंद और महेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.” ये दोनों युवक फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीमें बनाई है. खबरों के अनुसार यह घटना शनिवार को हुई थी.
नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि जब उन्हें बेटी अपने कमरे में नहीं मिली तो उसने उसे पड़ोस में खोजा. इसी दौरान आरोपी युवकों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की. फिर उन्होंने उनकी बेटी को छत से फेंक दिया. जब उसे होश आया, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी