UP Crime: उत्तरप्रदेश में एक घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया है. मऊ जिले की दुल्हन को ब्याहने के लिए राजस्थान से बारात लेकर दूल्हा आया था. बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े पर बारातियों ने जहां जमकर डांस किया, वहीं दुल्हन के घरवालों ने भी बारातियों के स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखी. सभी शादी से खुश थे. खुशनुमा माहौल में शादी के सभी रस्मो रिवाज निभाए जा रहे थे. दूल्हा भी अपनी शादी को लेकर बेहद खुश था और उसके चेहरे की खुशी ये बता रही थी.लेकिन उसकी यह खुशी कुछ देर ही टिक सकी.
शादी की रस्म खत्म होने को थी और बस सिंदूरदान होने वाला था, दूल्हा मंडप पर दुल्हन का इंतजार कर रहा था, लेकिन दुल्हन शौच जाेने का बहाना बनाकर घर से गायब हो गई. साथ ही वह गहने और कीमती कपड़े लेकर गांव के ही दो बच्चों के बाप के साथ फरार हो गई.दूल्हे की खुशियां धरी रह गईं और दुल्हन फरार हो गई तो बारात भी बिना दुल्हन के ही वापस आ गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला….
मामला मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां बीती 7 फरवरी को राजस्थान से बारात आई थी. खुशियों के इस माहौल में हड़कंप तब मच गया, जब घर से दुल्हन अचानक गायब हो गई. दरअसल, दुल्हन शौच की बात कर घर से निकली थी. लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई, तो घरवाले उसे खोजने निकले. लेकिन वह नहीं मिली.
बाद में पता चला कि वह गांव के ही एक शख्स के साथ भाग गई है. शख्स अहमदाबाद में रहता है और वह दो बच्चों का पिता भी है. इतना ही नहीं घर से भागते वक्त दुल्हन शादी के लिए रखे गहने और पचास हजार रुपये भी साथ ले गई. वहां दूल्हा बेसब्री से दुल्हन का इंतजार करता रहा, लेकिन जब दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हा बिन दुल्हन लिए ही अपनी बारात लेकर लौट गया.
दुल्हन के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी जिस शख्स के साथ भागी है, वह दो बच्चों का पिता है.