वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करना युवाओं को पड़ा भारी

वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे प्रेमी युगल को पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड की सख्ती का सामना करना पड़ा। कई तो पुलिस को देखकर भाग गए तो कई प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने दौड़ाया। इसके अलावा जो पकड़ में आया, उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। रविवार को वैलेंटाइन डे पर हिदूवादी संगठनों के विरोध के चलते पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने एंटर रोमियो स्क्वायड को पहले ही सक्रिय कर दिया था। शहर के एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी तथा महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने सादा कपड़ों में महिला कांस्टेबल के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। उन्होंने लोहिया पार्क का निरीक्षण किया तो वहां कई प्रेमी युगल दिखाई दिए। सादा कपड़ों में होने की वजह से कई लोग उन्हें नहीं पहचान पाए। जिन्होंने उन्हें पहचान लिया, वह खिसक लिए। वहीं, कई युवाओं को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा लिया। इसके अलावा उन्होंने पीएसएम डिग्री कॉलेज, बाबा विश्वनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर तथा कई स्थानों पर निरीक्षण किया। एक-दो जगह प्रेमी जोड़े मिले तो उन्हें चेतावनी देकर घर भेज दिया गया। मंदिर में जाकर मांगी मन्नतें

शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर, सिद्धपीठ फूलमती देवी, सिंहवाहिनी देवी मंदिर में कई प्रेमी जोड़ों ने दर्शन किए और मनौतियां मांगीं। एक मंदिर में प्रेमी युगल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई है। यह दोस्ती जीवन भर बरकरार रहे, इसके लिए मन्नत मांगी है। परिवार वालों की सहमति मिलने पर वह विवाह बंधन में भी बंधने को तैयार हैं। उसका प्रेमी गैर जनपद से मिलने आया था। वहीं कई प्रेमी युगलों ने वीडियो कॉलिग और चैटिग के माध्यम से अपने प्रेम का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *