Valentine Day : ‘दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की… पढ़ें इश्‍क़ से लबरेज़ शायरी

Valentine Day 2021 Shayari: 14 फरवरी का दिन हर प्यार करने वाले के लिए काफी खास होता है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2021) से पहले ही कपल्स इस दिन का गर्मजोशी के साथ इंतेजार करते हैं. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो पार्टनर से दिल खोलकर प्यार का इजहार नहीं कर पाते . ऐसे में हम आपके लिए कुछ शायरी (Valentine Day 2021 Shayari) लेकर आए हैं जिससे आप अपने दिल की बात को बिना किसी डर से कह सकते हैं. आइए पढ़ते हैं ये शायरी (Valentine Day Romantic Shayari)

गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
बासिर सुल्तान काज़मी

आज देखा है तुझ को देर के बअ’द
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
नासिर काज़मी

आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की
– जलील मानिकपूरी

उस की याद आई है सांसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
राहत इंदौरी

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे
क़ैसर-उल जाफ़री

जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ
जाने क्यूं लोग मेरे नाम से जल जाते हैं
क़तील शिफ़ाई

तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
अमीर मीनाई

एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
जावेद नसीमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *