देश के किसी भी नेशनल हाईवे (National Highway)के टोल प्लाजा (Toll Plaza)को क्रॉस करते समय अब फास्टैग (FasTag)लगाने की जरूरत पड़ेगी. आज से सभी चार पहिया गाड़ियों (4 Wheelers) को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग लगवाना जरूरी होगा, यह नई व्यवस्था सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए होगी, ये व्यवस्था टू-व्हीलर्स के लिए नहीं है. पिछले कई दिनों से इसे बार-बार टाला जा रहा था, लेकिन आखिरकार इसे आज से लागू कर दिया गया है. अगर आज से अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगाया तो आपको टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा.
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम (Electronic Toll Collection System)है, जो एक स्टिकर (Sticker)के रूप में होता है. ये आपको अपनी कार या गाड़ी की विंडशील्ड (Wind Shield)पर लगाना होगा.
फास्टैग रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी से काम करता है. हर फास्टैग संबंधित गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ जुड़ा होता है और इसे लगाने के बाद आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल फीस के पैसे कैश के रूप में नहीं देने होंगे.
जब आप टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो टोल प्लाजा पर लगा फास्टैग रीडर आपके फास्टैग के बारकोड को रीड करेगा और इसके बाद टोल फीस आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी. इसके शुरू होने के बाद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइने नहीं लगेंगी.
फास्टैग रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी से काम करता है. हर फास्टैग संबंधित गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ जुड़ा होता है और इसे लगाने के बाद आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल फीस के पैसे कैश के रूप में नहीं देने होंगे.
जब आप टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो टोल प्लाजा पर लगा फास्टैग रीडर आपके फास्टैग के बारकोड को रीड करेगा और इसके बाद टोल फीस आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी. इसके शुरू होने के बाद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइने नहीं लगेंगी.
ऐसे खरीद सकते हैं फास्टैग?
देश के किसी भी टोल प्लाजा से आप फास्टैग खरीद सकते हैं.
एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI, कोटक बैंक की ब्रांच के साथ ही पेटीएम, अमेजन, गूगल पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आप इसे खरीद सकते हैं.
फास्टैग खरीदते समय आपके पास ID प्रूफ और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट होना जरूरी है.
माई फास्टैग ऐप से जान सकते हैं स्टेटस
अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा है, तो आप उससे जुड़ी हर जानकारी माई फास्टैग नाम के UPI ऐप पर देख सकते हैं.
ये ऐप आपकी गाड़ी के फास्टैग का स्टेटस भी बताता है और इसके साथ ही आप अपने फास्टैग अकाउंट को इस ऐप से लिंक करके पेमेंट भी कर सकते हैं.
आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट को इस ऐप से लिंक कर सकते हैं.
फास्टैग की क्या होगी कीमत और वैलिडिटी?
इसकी वन टाइम फीस 200 रुपए है और रि-ईश्यू करने की फीस 100 रुपए. रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है.
एक बार खरीदा गया फास्टैग स्टिकर पांच साल के लिए वैलिड होगा.
SBI जैसे बैंक अनलिमिटेड वैलिडिटी का फास्टैग ऑफर कर रहे हैं. जैसे- अगर आप पेटीएम से कार के लिए फास्टैग खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 500 रुपए खर्च करने होंगे.
फास्टैग लेना हो तो ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
बैंक से फास्टैग लेने के लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, गाड़ी की RC, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, एड्रेस और ID प्रूफ की जरूरत होगी. जिस बैंक में आपका अकाउंट है तो वहां आपको सिर्फ RC ले जाने की जरूरत होगी.