BSNL का धांसू प्रमोशनल ऑफर, सब कुछ मिल रहा है डबल, जाने क्या है प्लान…..

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान में एक जबर्दस्त प्रमोशनल ऑफर निकाला है. अब इस प्लान में आपको दोगुने से ज्यादा वैलिडिटी दी जाएगी. साथ ही यूजर्स को तय लिमिट से डबल इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है. BSNL ने अपने सबसे पॉपुलर रिचार्ज वाउचर में बदलाव किया है. टेलीकॉम कंपनी ने मौजूदा Mithram Plus Plan में ऑफर निकाला है. टेक साइट keralatelecom के मुताबिक अब BSNL के 109 रुपये वाले रिचार्ज कूपन में आपको सभी मिलने बेनेफिट दोगुने कर दिए गए हैं.

वैलिडिटी 30 की बजाए 75 दिन जी हां. BSNL के इस 109 रुपये वाले मित्रम प्लस प्लान की वैलिडिटी को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. अब इस प्लान में यूजर्स को 75 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 30 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. 5GB की बजाए 10GB डेटा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने 109 रुपये वाले इस रिचार्ज कूपन में तय इंटरनेट से ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है. पहले इस कूपन में मात्र 5GB डेटा दिया जाता था. अब इसी मौजूदा प्लान में ग्राहकों को 10GB डेटा दिया जा रहा है.

अनलिमिटेड कॉलिंग- किसी भी नेटवर्क में बीएसएनएल ने हाल ही में अपने सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देना शुरू किया है. इसी के तहत 109 रुपये वाले प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा मिल रही है. प्रमोशनल ऑफर की वैलिडिटी सिर्फ 20 दिन BSNL ने साफ किया है कि 5GB की बजाए 10GB वाले प्रमोशनल ऑफर की वैलिडिटी 20 दिन की है. 1 अप्रैल से बंद होगा Mithram Plus Plan रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सबसे पॉपुलर प्लान को इसी साल 1 अप्रैल से बंद किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *