राम मंदिर निर्माण के लिए जमा हुए 1500 करोड़ रूपये, चंपत राय बोले- लोगों का जबरदस्त समर्पण मिल रहा है…

अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, वही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों का बेहतरीन समर्पण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कितना समर्पण निधि आ चुकी है, ये बताना कठिन होगा। बैंक भी नहीं बता सकता, कल्पना से अधिक मदद प्राप्त हो रही है। गोविंद देव जी गिरी ने बताया है कि तकरीबन 1500 करोड़ की निधि बैंकों में आ चुकी है, तो मैं भी उसका समर्थन करता हूं। 3 वर्ष में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

चंपत राय ने बताया, बंगाल में भी भक्तों का शानदार सहयोग प्राप्त हो रहा है। मैं तीन दिनों तक बंगाल रहा हूं। वहां व्यक्तियों ने काफी मदद की। बहुत सी बातों को सरकार एवं प्रशासन से नहीं जोड़ना चाहिए। जय श्री राम को लेकर सिर्फ प्रशासन में चर्चा होगी। सड़क पर किसी को कोई समस्यां नहीं है। राम मंदिर के नाम पर कुछ फेक रसीदों पर भी चंपत राय ने अपना बयान दिया। उन्होंने बताया, ‘राम मंदिर संस्था के नाम पर अपनी स्वतंत्र रसीद छपवाकर गलत ढंग से धन संग्रह करना सही नहीं है। कुछ केस सामने आए हैं। किन्तु अच्छी बात है कि प्रशासन खुद सक्रीय है।’

वही पॉप सिंगर रिहाना के टॉपलेस तस्वीर पर चंपत राय ने कहा, ‘आप एक लड़की का नाम ले रहे है। अगर किसी ने कुछ बोल दिया तो आप बोलेंगे की लड़की पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसलिए ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। अगर हम उदार हैं तो उदार को ज्यादा नहीं दबाना चाहिए। आवश्यक नहीं कि मैं उदार हूं तो मेरा बेटा भी उदार हो होगा। इसलिए बी केयरफुल।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *