छत्तीसगढ़ के दो जिले कोरोना मुक्त…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। प्रदेश में बुधवार को दो जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। बीजापुर और सुकमा में अब एक भी कोरोना के मरीज नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल इन दोनों जिलों में एक्टिव सर्विलांस का काम जारी रहेगा। लोगों को आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

इधर छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कोरेाना के आज एक भी मरीज नहीं मिले हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा के अलावा गोरैला-पेंड्रा-मरवाही, कोंडागांव और कांकेर हैं।

गोरैला-पेंड्रा-मरवाही में 4, कोंडागांव में 9 और कांकेर में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3009 बची है। रायपुर में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या 903 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *