रायपुर : कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीज तथा उनके सहायक के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। मातृ और शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी में दिव्यांगजनों हेतु प्रसाधन कक्ष का निर्माण यथा शीघ्र किया जाये। चिकित्सालय में सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था किया जाये। मरीजों के चिकित्सा के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण की खरीदी की जायेगी। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के साथ-साथ मरीजों के लिए आवश्यक संसाधनों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के. आर सोनवानी, डाॅ. रवि तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मरीजों के लिए की जायेगी समुचित व्यवस्था- कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/09/news-n.-51-1.jpg)