मजदूर की चमकी किस्मत: रातो-रात बना लखपति…..

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां की मिट्टी किसी को भी रंक से राजा बना देती है और लोग रातो- रात लोग लखपति बन जाते हैं. सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ, जहां पर दो हीरे मिलने से एक मजदूर की किस्मत चमक गई. यह मामला पन्ना के किटहा गांव का है. जहां पर एक मजदूर ने हीरे की खदान लगाई थी. उस खदान में काम कर रहे मजदूरों को एक नहीं बल्कि दो चमचमाते हीरे मिले. मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खेत में हीरे की खदान लगाई थी और सोमवार को उन्हें चाल धोते समय एक साथ दो हीरे मिले.

पहला हीरा 7.94 कैरेट का और दूसरा हीरा 1.93 कैरेट का है जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. 7.94 कैरेट का हीरा इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है. दोनों हीरों की अनुमानित कीमत 35 से 45 लाख रुपये आंकी जा रही है. मजदूर का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेंगे और जल्दी ही सभी कर्जों को चुका देंगे. वहीं, पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि पन्ना की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. मजदूरों को मिले हीरे उज्ज्वल किस्म के हैं, जिन्हें अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. हीरे मिलने से मजदूरों में खुशी का माहौल है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मजदूरों को माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *