अजीत जोगी की बायोपिक फिल्म के ऑडिशन में पहुंचे सैकड़ों कलाकार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है. इसे लेकर ऑडिशन का दौर शुरू हो गया है. रविवार को बंजारी मंदिर स्थित निजी स्कूल में फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के लिए ऑडिशन रखा गया था. ऑडिशन में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह

अजीत जोगी पर बनने वाली बायोपिक को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया. फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंचे कलाकारों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. कलाकारों ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इसकी खास बात यह भी है कि ऐसे शख्सियत पर यह फिल्म बन रही है, जिन्होंने जमीन से उठकर आईपीएस, आईएएस, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री के साथ ही एक बड़े दर्जे के नेता के रूप में कार्य किया. अगर हम इस फिल्म में काम करते हैं तो यह हमारे लिए गौरव की बात होगी. साथ ही यह दिवंगत नेता अजीत जोगी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.

पहले दिन 500 कलाकारों का ऑडिशन

फिल्म के निर्देशक देवेंद्र कुमार जांगड़े ने कहा कि पहली बार छतीसगढ़ी फिल्म का भव्य ऑडिशन का आयोजन किया गया है. इस ऑडिशन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग कोने से लोग पहुंच रहे हैं. अजीत जोगी के ऊपर बनने वाली फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. नए कलाकारों के साथ ही सालों से थिएटर में काम कर रहे कलाकार ऑडिशन के लिए पहुंचे. पहले दिन 500 से ज्यादा लोगों का ऑडिशन हुआ है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. फिल्म में काम करने के लिए अलग-अलग किरदारों का चयन किया जा रहा है. सोमवार को भी ऑडिशन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *