रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना रेप, लूट, हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है, जहां आरक्षक ने शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बनाया है। मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक सलामें पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी सलामें पिछले 2 साल से उसका रेप कर रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस पूरी की है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।