रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में वित्तीय साल 2021-22 के लिए बिजली की टैरिफ तय करने के लिए आज औऱ कल जनसुनवाई आयोजित की गई है। बिजली की दरें निर्धारित करने के लिए इससे पहले आयोग ने बिजली वितरण कंपनी की पीटीशन पर लोगों से सुझाव और आपत्ती मंगाया था। जिस पर आज से सुनवाई होगी।
पहले दिन याने आज कृषि एवं कृषि संबंधी कार्य, गैर घरेलू और घरेलू उपभोक्ताओं को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। जबकी बुधवार को समस्त उच्चदाब, निम्नदाब उद्योग, स्थानिय निकाय, नगर निगम और ट्रेड यूनियनों को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी ने आयोग के पास नए साल के टैरिफ पिटिशन दाखिल की है। जिसमें इस साल लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का लाभ बताया गया है, लेकिन साथ ही पिछले दो सालों के लगभग 6 हजार करोड़ रुपए के नुकसान को उस लाभ से एडजस्ट करने की अपील भी की है । इस पीटीशन पर जनसुनवाई के बाद आय़ोग नई टैरिफ दर तय करेगा।