JOB: 200 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से अधिक

नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) को स्टेशनों एवं परियोजनाओं में शिफ्ट प्रचालन के लिए असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट की आवश्यकता है. एनटीपीसी ने इन पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एनटीपीसी की वेबसाइट ntpccareers.net के जरिए इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गए हैं जो कि 10 मार्च 2021 तक चलेगी. आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा दो हिस्सों में होगी. पहला सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और दूसरा एप्टीट्यूड टेस्ट. अभ्यर्थियों को दोनो परीक्षाओं को पास करना होगा. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. रिक्तियां 1.असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 200 पद

इलेक्ट्रिकल – 90 पद मैकेनिकल – 70 पद इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन – 40 पद 2.असिस्टेंट केमिस्ट के कुल 30 पद शैक्षणिक योग्यता असिस्टेंट इंजीनियर अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है. असिस्टेंट केमिस्ट

अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिस्ट्री विषय में एमएससी होना चाहिए. अनुभव असिस्टेंट इंजीनियर थर्मल अथवा गैस पावर प्लांट में प्रचालन/ अनुरक्षण/ इरेक्शन/ निर्माण/ इंजीनियरिंग में न्यूनतम 1 वर्ष का अर्हता उपरांत अनुभव होना अनिवार्य है. असिस्टेंट केमिस्ट जल उपचार संयंत्र प्रणाली एवं जन विश्लेषण बॉयलर वाटर रसायन में न्यूनतम एक वर्ष का अर्हता उपरांत अनुभव होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *