मेष- व्यवसाय में फायदा होने के योग है. वाद-विवाद से बचें. आमदनी के हिसाब से दिन अच्छा है. स्वास्थ्य के अनुसार दिन भारी है.
वृष- आज कार्य बढ़ने की संभावनाएं बन रही हैं. नये करार हो सकते हैं. साथ ही कष्ट प्राप्ति के योग भी हैं. ध्यान रहे आफिस की परेशानी घर में न लाएं.
मिथुन- आज आर्थिक स्थिति को काफी हद तक सुधारने में सफल रहेगें. मित्र के साथ बाहर घूमने जा पाएंगें. आपको स्वास्थ्य पर एक्स्ट्रा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.
कर्क- आज आपका जोश व उत्साह अच्छा है. लाभ अवश्य कराएगा. शारीरिक थकान होने के योग हैं. धोखों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह- आज योग्यता का उपयोग आवश्यक है. लाभ तभी होगा. यात्रा होने के योग हैं. पारिवारिक संबंधों में आज खटास आ सकती है.
कन्या- आज आर्थिक हानि के योग हैं. आज शत्रुओं से आपको विशेष सावधानी रखनी होगी. आज लोग नये मित्र बन सकते हैं. नए लोगों को पहले अच्छी तरह परख लें.
तुला- आज आप सफलता को लेकर कुछ निराश हो सकते हैं. कोई बात नहीं, सब दिन न एक समान. आपकी लोकप्रियता बढ़ सकती है. ध्यान रहे, आप के स्वभाव में अहम का भाव आ सकता है.
वृश्चिक- आज भाग-दौड़ अधिक रहेगी, परन्तु सफलता मेहनत के अनुरूप प्राप्त नहीं होगी. आज शाम का समय कष्टकारी हो सकता है. स्वास्थ का ध्यान रखें.
धनु- कार्य स्थल में कई दिक्कतें आ सकती हैं. शान्त रहें कहीं किसी से अनबन न हो. हो सके तो जीवन साथी को खुश रखने का प्रयास करें.
मकर- आज सुबह से ही आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. चिंता न करें फल मीठा जरूर होगा. कोई मित्रता आज प्रेम संबंधों में बदल सकती है.
कुंभ- धन के मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी. मित्रों के मामले में जरा संभल कर कदम उठाएं. आज व्यसनों से परहेज करें. नुकसान हो सकता है.
मीन- आज लापरवाही भारी पड़ने वाली है, आज सेहत एवं त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं.