Mamta On Scooty: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर राज्य में राजनीति अब काफी गरमा गई है. चुनाव को लेकर टीएमसी (TMC)और बीजेपी (BJP)इन दिनों आमने-सामने है.एक तरफ भाजपा ने प्नदेश में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं टीएमसी सुप्रीमो सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta) ने भी अपना पूरा दम-खम लगा दिया है
भाजपा और टीएमसी के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच एक काफी दिलचस्प तस्वीर आज कोलकाता की सड़कों पर दिखा, जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर बैठकर नबन्ना जाती दिखीं. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के बढ़ते दाम के विरोध का नया तरीका अपनाया और उन्होने कोलकाता से नबन्ना की यात्रा स्कूटी से तय की.
राज्य में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर टीएमसी पूरी तरह से केद्र सरकार पर हमलावर है. तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हजारा से नबन्ना (Nabanna) की यात्रा की. ममता बनर्जी के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. खास बात ये है कि तेल के दामों के विरोध के लिए ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी का इस्तेमाल किया.
सीएम ममता इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric Scooty) से आज करीब 11 बजे हजारा से नबन्ना के लिए रवाना हुईं. इलेक्ट्रिक स्कूटी से नबन्ना जाना इस बात का संकेत है कि वह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध कर रही हैं. तेल के दामों (Fuel Price) में बढ़ोतरी से लोगों का इसे खरीद पाना कितना मुश्किल हो रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटी से ममता की यात्रा केंद्र सरकार पर तंज की तरह है.